कश्मीर: सांबा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े प्रमुख इलाकों से 16 लोगों को हिरासत में लिया

कश्मीर: सांबा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े प्रमुख इलाकों से 16 लोगों को हिरासत में लिया

कश्मीर: सांबा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े प्रमुख इलाकों से 16 लोगों को हिरासत में लिया
Modified Date: December 26, 2025 / 08:36 pm IST
Published Date: December 26, 2025 8:36 pm IST

जम्मू, 26 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में मादक पदार्थों की समस्या वाले प्रमुख इलाकों से पुलिस ने बृहस्पतिवार को 16 लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विजयपुर तहसील के राख बरोटियां में मादक पदार्थ से जुड़े इलाकों में अभियान चलाया, जहां कुछ बेघर लोग संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की निवारक धाराओं तहत 16 लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें कठुआ जिला कारागार में बंद कर दिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इलाके में मादक पदार्थ से जुड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस ने जनता से भी सतर्क रहने और मादक पदार्थों की समस्या को खत्म करने के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में