कश्मीर: अब्दुल रशीद ने उमर अब्दुल्ला को शुभकामनाएं दीं
कश्मीर: अब्दुल रशीद ने उमर अब्दुल्ला को शुभकामनाएं दीं
श्रीनगर, 16 अक्टूबर (भाषा) बारामूला के सांसद शेख अब्दुल रशीद ने बुधवार को कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को लाभ पहुंचाने वाली पहलों पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपना समर्थन देंगे।
रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
रशीद ने समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘उमर को मेरी शुभकामनाएं। उम्मीद है कि वह अपना एजेंडा पूरा करेंगे। जम्मू कश्मीर का मुद्दा हमारे निजी हितों, अहंकार और राजनीतिक ‘एजेंडे’ से कई बढ़कर है, इसलिए उम्मीद है कि मोदी सरकार उमर अब्दुल्ला को पूरा समर्थन देगी।’’
अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख रशीद ने जम्मू कश्मीर के लोगों को लाभ पहुंचाने वाली पहलों पर अब्दुल्ला सरकार को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि वह ‘‘सार्वजनिक हितों को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी नीति का विरोध करेंगे’’।
हालांकि रशीद ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए उसे ‘‘अवसरवादी और पाखंडी’’ करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एक भ्रमित पार्टी है। वे जम्मू में कुछ कहते हैं, दिल्ली में कुछ और श्रीनगर में कुछ और ही कहते हैं। कांग्रेस को अनुच्छेद 370 की बहाली पर सफाई देनी चाहिए।’’
उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस को उसकी आंतरिक कलह के कारण मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है।
लोकसभा सांसद ने कहा, ‘‘ उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के पीछे की वजह राज्य का दर्जा बहाल करने पर उनका रुख नहीं है, जैसा कि वे दावा कर रहे हैं। इसके विपरीत वजह ये है कि मंत्री पदों के संबंध में उनकी पार्टी के भीतर कलह है।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



