कश्मीरी नेताओं ने महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने के लिए नीतीश की कड़ी आलोचना की
कश्मीरी नेताओं ने महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने के लिए नीतीश की कड़ी आलोचना की
श्रीनगर, 16 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने बिहार में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को कड़ी आलोचना की।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने घटना के बाद नीतीश के (बिहार के मुख्यमंत्री) पद पर बने रहने पर सवाल उठाया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं नीतीश जी को व्यक्तिगत रूप से जानती हूं और उनकी प्रशंसा भी कर चुकी हूं, लेकिन मुझे यह देखकर गहरा सदमा लगा कि उन्होंने एक युवती का हिजाब हटा दिया। क्या इस घटना को उनकी बढ़ती उम्र से जोड़ा जाए या फिर यह मान लिया जाए कि मुसलमानों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना आम हो गया है?”
महबूबा ने कहा, “यह तथ्य कि नीतीश के आसपास मौजूद लोगों ने इस शर्मनाक घटना को एक तरह के मनोरंजन के रूप में देखा, और भी अधिक परेशान करने वाला है। नीतीश साहब, शायद अब आपके इस्तीफे का समय आ गया है?”
कुलगाम से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एमवाई तारिगामी ने कहा कि नीतीश की यह हरकत संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किए जा रहे एक वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाते दिख रहे हैं। ऐसी हरकत धार्मिक स्वतंत्रता और व्यक्तिगत गरिमा का घोर उल्लंघन है तथा इसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। यह संविधान की भावना और लोकतांत्रिक मानदंडों के खिलाफ है।”
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने नीतीश की हरकत को “शर्मनाक” करार देते हुए कहा कि अगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो उन्हें शालीनता और गरिमा के साथ (बिहार का मुख्यमंत्री) पद छोड़ देना चाहिए।
इल्तिजा ने कहा, “यह एक शर्मनाक हरकत है। हम नीतीश जी का सम्मान करते हैं, क्योंकि वह एक वरिष्ठ नेता हैं। लेकिन अगर आप इतने वृद्ध हो गए हैं, आप इतना सठिया गए हैं (अल्लाह माफ करे) कि आप एक तरफ तो उन्हें डिग्री दे रहे हैं और दूसरी तरफ उनका हिजाब हटा रहे हैं।”
पीडीपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम रहते हैं।
उन्होंने कहा, “क्या आपको नहीं पता कि हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला के लिए इसका क्या मतलब होता है… सिर्फ इसलिए कि आप मुख्यमंत्री हैं, आपको उसका हिजाब उतारने का अधिकार नहीं है?”
इल्तिजा ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के व्यवहार की भी आलोचना की।
उन्होंने कहा, “आपने देखा ही होगा कि नीतीश जी के साथ मौजूद लोग कैसे हंस रहे थे; वे इसे मजाक के तौर पर ले रहे थे। बिहार के उपमुख्यमंत्री, जो भाजपा के एक वरिष्ठ नेता हैं, वह भी हंस रहे थे। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि अगर हमने किसी महिला का घूंघट हटा दिया होता, तो आपको कैसा लगता?”
इल्तिजा ने कहा, “मैं नीतीश जी का सम्मान करती हूं, क्योंकि वह उम्र में बड़े हैं। इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह रही हूं। लेकिन अगर आपने अगली बार ऐसा किया, तो हमें कोई परवाह नहीं होगी। आपको किसी मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने और उसका मजाक उड़ाने का कोई अधिकार नहीं है। सत्ता आपको हम मुसलमानों को अपमानित करने का अधिकार नहीं देती।”
पीडीपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार एक वरिष्ठ नागरिक हैं और अगर उनका स्वास्थ्य “ठीक नहीं है, तो वह कृपया शालीनता और गरिमा के साथ (बिहार का मुख्यमंत्री) पद छोड़ दें।”
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश

Facebook



