कटारिया को सोशल मीडिया पर धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

कटारिया को सोशल मीडिया पर धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

कटारिया को सोशल मीडिया पर धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की
Modified Date: December 25, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: December 25, 2025 9:20 pm IST

जयपुर, 25 दिसम्बर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट लिखने के मामले में जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार कटारिया की ओर से इस मामले में अभी कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

‘क्षत्रिय करणी सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने महाराणा प्रताप की विरासत को लेकर कटारिया की कथित हालिया टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया मंच पर ‘धमकी भरी’ पोस्ट लिखी है।

 ⁠

पोस्ट में करणी सेना के सदस्यों से कटारिया पर हमला करने को कहा गया है।

कटारिया ने उदयपुर जिले के गोगुंदा में 22 दिसम्बर को एक कार्यक्रम में कहा था कि महाराणा प्रताप की विरासत को “पहली बार भाजपा सरकार के शासन के दौरान सामने लाया गया।’

उन्होंने दावा किया कि उसी समय गोगुंदा और हल्दीघाटी और चावंड जैसे इलाकों के विकास के लिए पैसा दिया गया।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक कटारिया की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

भाषा बाकोलिया पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में