कठुआ रेप-मर्डर कांड के बाद बीजेपी के मंत्रियों का इस्तीफा, पीडीपी को समर्थन बरकरार
कठुआ रेप-मर्डर कांड के बाद बीजेपी के मंत्रियों का इस्तीफा, पीडीपी को समर्थन बरकरार
जम्मू-कश्मीर। कठुआ में रेप और मर्डर कांड के बाद अब जम्मू-कश्मीर की सरकार में शामिल भाजपा के मंत्रियों का चेहरा बदलेगा। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल 9 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कोर ग्रुप की मीटिंग के बाद मंगलवार को ये फैसला लिया। हालांकि, भाजपा पीडीपी को अपना समर्थन जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें- 2018 की जंग में यूथ करेगा बेड़ापार!

ये भी पढ़ें- सीधी के सोन नदी में गिरा बारातियों से भरा ट्रक, हादसे में 21 लोगों की मौत 18 जख्मी
बता दें कि भाजपा के दो मंत्री लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा पहले ही कठुआ रेप केस को लेकर अपना इस्तीफा सीएम महबूबा मुफ्ती को सौंप चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अपने मंत्रियों को इस्तीफा देने को इसलिए कहा है ताकि नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जा सके।

ये भी पढ़ें- बीच चौराहे में ट्रक ड्राइवर ने लगाई आग, पुलिस पर वसूली के आरोप
कोर ग्रुप की मीटिंग में भी ये वजह साफ कर दी गई। कहा गया कि इस्तीफा देने का मतलब पीडीपी से समर्थन वापस लेना नहीं है, महबूबा सरकार को सपोर्ट जारी रहेगा। पीडीपी के सूत्रों ने भी कहा कि भाजपा का ये कदम गठबंधन को जारी रखते हुए मंत्रिमंडल में अपने हिस्से को पुनर्गठित करने के लिए है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



