कैटरीना कैफ, करण जौहर और कई हस्तियों ने सलमान खान को उनके जन्मदिन की बधाई दीं
कैटरीना कैफ, करण जौहर और कई हस्तियों ने सलमान खान को उनके जन्मदिन की बधाई दीं
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) कैटरीना कैफ, करण जौहर और करीना कपूर खान समेत कई हस्तियों ने सलमान खान को उनके 60वें जन्मदिन की बधाई दीं।
कैटरीना ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा। उन्होंने ‘युवराज’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी सहित कई फिल्मों में सलमान के साथ काम किया है।
उन्होंने लिखा, ‘टाइगर टाइगर टाइगर… आपको 60वें जन्मदिन की बधाई.. आपका हर दिन प्यार और रोशनी से भरा रहे।’
करण ने अभिनेता को बधाई दी और कहा कि वे उनके निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काम करने के लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे, जो 1998 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
करण ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इस महान फिल्म स्टार को 60वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई! वह मेरी पहली फिल्म में थे और मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा कि उन्होंने उस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए सहमति दी… जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान।’
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘टाइगर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। 60 साल पूरे हो गए। ढेर सारा प्यार।’
कृति सैनन ने अभिनेता के साथ एक तस्वीर अपलोड करते हुए कहा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सलमान सर।’
अनन्या पांडे ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सलमान सर!!! आप सबसे अच्छे हैं।’
सलमान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में काम कर चुकी सिने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दीं।
उन्होंने लिखा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’
मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सलमान भाईजान!!! आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया, उसके लिए धन्यवाद!!! लव यू भाई।’
कियारा आडवाणी ने लिखा, ‘सलमान सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सलमान के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
उन्होंने लिखा, ‘सलमान सर को जन्मदिन बधाई! ढेर सारा प्यार।’
काजोल ने कहा, ‘सलमान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!’
अजय देवगन ने लिखा, ‘सबका भाई, सबकी जान… एक और दमदार साल के लिए! जन्मदिन मुबारक हो सलमान।’
अथिया शेट्टी ने कहा, ‘सबसे मस्त (कूल) को जन्मदिन मुबारक हो! आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां मिलें सलमान सर।’
सलमान खान ने शुक्रवार रात पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपना 60वां जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और उनके दो बेटे रियान और राहिल, महेश मांजरेकर, हुमा कुरैशी, निखिल द्विवेदी, रमेश तौरानी और संगीता बिजलानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।
भाषा
राखी रंजन
रंजन

Facebook



