Chardham Yatra Ki Guideline: 2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, गाइडलाइन हुई जारी
Chardham Yatra Ki Guideline/ Image Credit: @ShriKedarnath X Handle
- आगामी 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
- वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
- श्री मध्यमहेश्वर मंदिर (द्वितीय केदार) के कपाट 21 मई को खोले जाएंगे।
- श्री तुंगनाथ मंदिर (तृतीय केदार) के कपाट भी 2 मई को ही खुलेंगे।
रुद्रप्रयाग: Chardham Yatra Ki Guideline: केदारनाथ यात्रा पर जानें की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, आगामी 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। यह जानकारी बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के प्रवक्ता ने दी है।
प्रवक्ता ने बताया, “इस शाम मंदिर समिति की अग्रिम टीम श्री केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है। सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं और 2 मई को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले जाएंगे।”
सीएम धामी ने कही ये बात
Chardham Yatra Ki Guideline: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, राज्य सरकार चारधाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा हमारी आस्था ही नहीं, राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है। हमने तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की है और हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”
खुलेंगे द्वितीय और तृतीय केदार के कपाट
श्री मध्यमहेश्वर मंदिर (द्वितीय केदार) के कपाट 21 मई को खोले जाएंगे।
श्री तुंगनाथ मंदिर (तृतीय केदार) के कपाट भी 2 मई को ही खुलेंगे।
Chardham Yatra Ki Guideline: इन तिथियों को लेकर हाल ही में श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें BKTC के CEO विजय प्रसाद थपलियाल ने भाग लिया। उन्हें केदार सभा द्वारा स्वागत करते हुए तीर्थ पुरोहितों के साथ समन्वय के लिए सराहना भी मिली।
विजय प्रसाद थपलियाल ने किया मंदिर स्थलों का निरीक्षण
Chardham Yatra Ki Guideline: मंगलवार को विजय प्रसाद थपलियाल ने मंदिर समिति के अंतर्गत आने वाले मां बाराही मंदिर (संसारी), मस्ता नारायण कोटी, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, गौरीमाता मंदिर, गौरीकुंड, सोनप्रयाग विश्राम गृह, तथा गुप्तकाशी स्थित संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया।

Facebook



