Kejriwal announced to visit BJP office After arrest of PA Vibhav

बिभव की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने बीजेपी दफ्तर कूच करने का किया ऐलान, बोले- कल 12 बजे आऊंगा, जिसे अरेस्ट करना है…

Kejriwal announced to visit BJP office After arrest of PA Vibhav

Edited By :   Modified Date:  May 19, 2024 / 01:01 AM IST, Published Date : May 18, 2024/5:43 pm IST

नई दिल्लीः Kejriwal announced to visit BJP office आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल केस में आरोपी बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी पार्टी के सभी नेताओं के साथ कल 12 बजे बीजेपी दफ्तर कूच करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी के मुख्यालय आ रहा हूं। आपको जिसको गिरफ्तार करना हो कर लीजिए।

Read More : CCTV Footage Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल केस पर बड़ा अपडेट..! सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज, जांच में जुटी पुलिस 

Kejriwal announced to visit BJP office प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप देख रहे हैं कि किस तरह ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। एक के बाद एक ये हमारे नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं। इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया, आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया, अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे जो अभी-अभी लंदन से लौटे हैं, थोड़े दिनों में कह रहे हैं कि सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, आतिशी को भी जेल में डालेंगे।

Read More : CCTV Footage Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल केस पर बड़ा अपडेट..! सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज, जांच में जुटी पुलिस 

उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि ये हम सब लोगों को जेल में क्यों डालना चाहते हैं। हमारा कसूर क्या है। हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया और सरकारी स्कूल शानदार बनाए, ये नहीं बना सकते। इसलिए ये दिल्ली के सरकारी स्कूल रोकना चाहते हैं। हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाए, सरकारी अस्पताल बनाए, लोगों के लिए फ्री दवाई का इंतजाम किया, अच्छे इलाज का इंतजाम किया, ये नहीं कर पा रहे। इसलिए ये दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक, अस्पतालों और इलाज को रोकना चाहते हैं।’

मैं प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहता हूं, प्रधानमंत्री जी आप यह जेल-जेल का खेल खेल रहे हैं। कभी मनीष सिसोदिया को जेल में डालते हैं, कभी अरविंद केजरीवाल को, कभी संजय सिंह को। कल मैं 12 बजे अपने सभी बड़े नेताओं के साथ एमएलए, एमपी सब के साथ 12 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं। जिस-जिस को आप जेल में डालना चाहते हो, आप जेल में डाल दो, एक साथ जेल में डाल दो।

Read More : हेमा मालिनी का पोस्टर दिखाकर कराया अपर्णा यादव का रोड शो, निराश हुए रायबरेली के लोग 

स्वाति मालीवाल पर कुछ नहीं बोले केजरीवाल

हालांकि यह उम्मीद की जा रही थी कि अरविंद केजरीवाल स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर कुछ बोलेंगे, कोई बड़ा बयान देंगे। लेकिन अपने संबोधन में उन्होंने एक शब्द भी स्वाति मालीवाल पर नहीं बोला। संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि इस ज्यादती के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और सांसद कल दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर की ओर कूच करेंगे।