एलजी से बिना मुलाकात के ही केजरीवाल का धरना खत्म
एलजी से बिना मुलाकात के ही केजरीवाल का धरना खत्म
दिल्ली। 9 दिन से चल रही दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हड़ताल ख़त्म हो गयी है।इतना ही नहीं उनकी हड़ताल ख़त्म होते ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं और विधायक कपिल मिश्रा ने भी धरना ख़त्म कर दिया है।
After waiting for 8 days for LG at Raj Nivas, getting confirmation from IAS Officers attending meetings called by ministers,
On appeal of @msisodia to take Ration Revolution to ground level, Delhi CM @ArvindKejriwal returns back to prepare for further course of action. pic.twitter.com/hZ8oMLbZBF— AAP (@AamAadmiParty) June 19, 2018
बता दें कि अरविन्द केजरीवाल के साथ धरने पर बैठे सत्येंद्र जैन और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हालात बिगड़ने के बाद ही केजरीवाल के धरने की ख़त्म होने की जानकारी सामने आई। गौर करने वाली बात ये भी है केजरीवाल दिल्ली के एलजी से मिलने को लेकर 9 दिन से धरने पर थे और बिना मिले ही उन्होंने लौटने की घोषणा कर दी थी।
“पिछले 9 दिनों का experience बहुत ही अच्छा रहा।
हम 4 तो अंदर थे, आप सब ने और सभी पार्टियों के सहयोग से जो आपने बाहर करिश्मा दिखाया,जनसैलाब सड़क पर उतरा, उसके बिना यह सब मुमकिन नहीं था।
सभी साथियों और पार्टियों का आभार”- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/byue4HdCGn— AAP (@AamAadmiParty) June 19, 2018
हड़ताल खत्म होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब अधिकारी काम पर लौट आए हैं। और बहुत से अधिकारी मंत्रियों की बैठक में भी उपस्थित हुए हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने यह भी कह डाला कि हमने एलजी हाउस पर धरना नहीं दिया था, हम एलजी से मिलने का इंतिजार कर रहे थे। और रही राशन की बात वो अब हम जनता के बीच जा कर ही करेंगे।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



