‘केजरीवाल जी आपने मुझे पार्टी को 500 करोड़ का योगदान देने के लिए मजबूर क्यों किया?’ सुकेश चंद्रशेखर का लेटर बम
सुकेश ने सीएम केजरीवाल पर 500 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है, जिसका लेटर सामने आया है Kejriwal Forces me to Donate 500 Crore
CM kejriwal
नई दिल्ली: Kejriwal Forces me to Donate 500 Crore महाठग सुकेश चंद्रशेखर का लेटर केरीवाल सरकार पर बम बनकर गिरा है। सुकेश के लेटर के बाद सीएम केजरीवाल चौतरफा घिर गए हैं। कई राजनीतिक दलों ने सीधे तौर पर केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया है। बता दें कि सुकेश ने सीएम केजरीवाल पर 500 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने राज्यसभा सीट का ऑफर देने का आरोप लगाया है।
Kejriwal Forces me to Donate 500 Crore इस बीच ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यापल से मेरी शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ DG मुझे धमकी दे रहे हैं।
वहीं, सुकेश ने अपने लेटर में लिखा है कि “केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले में पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए और 20-30 व्यक्तियों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया,” सुकेश चंद्रशेखर के पत्र में लिखा है जिसकी पुष्टि उनके वकील ने की है।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की ओर से तिहाड़ जेल से दिल्ली के उपराज्यपाल को कथित तौर पर एक पत्र लिखा गया है। सुकेश के वकील की ओर से दिए इस पत्र में सत्येंद्र जैन और डीजी जेल पर धमकी दिए जाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। पत्र में दावा किया गया है कि सुकेश साल 2015 से सत्येंद्र जैन को जानता है। सुकेश को जबरदस्ती 10 करोड़ रुपये संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रुपये डीजी जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था।
"केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले में पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 व्यक्तियों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया," सुकेश चंद्रशेखर के पत्र में लिखा है जिसकी पुष्टि उनके वकील ने की है। pic.twitter.com/WSTFF7FU5b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2022

Facebook



