Excise Policy Scam Case
Kejriwal issues directive from jail: नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से निर्देश दिया है कि सभी सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को दवाएं तथा जांच सुविधा उपलब्ध हो।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल को मोहल्ला क्लीनिक में जांच में समस्याओं के बारे में सूचना मिली है और उन्होंने निर्देश जारी किए हैं। भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन मुद्दों से निपटने को लेकर तत्काल कार्रवाई करेगा।
read more: तीन बेटियों के साथ फांसी के फंदे पर लटकी महिला, घटना से राजधानी में सनसनी
उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ओर से मिले ताजा निर्देशों से पता चलता है कि हिरासत में होने के बावजूद वह हमेशा दिल्ली के लोगों की भलाई के बारे में सोचते हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पिछले सप्ताह जल मंत्री आतिशी को निर्देश जारी कर शहर के कुछ हिस्सों में पानी और सीवर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा था। केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।
सूत्रों ने बताया था कि संघीय एजेंसी यह पता लगाने के लिए जांच करेगी कि क्या गिरफ्तार मुख्यमंत्री के ये निर्देश धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत के उस आदेश के अनुरूप है जो ईडी और केजरीवाल को उनकी हिरासत अवधि के दौरान जारी किया गया।
read more: मॉस्को हमले: क्रेमलिन ने सीआईए की किसी भी आतंकवादी चेतावनी को क्यों नजरअंदाज किया होगा
"Public services, social welfare schemes and subsidies are not affected by the arrest of the CM. All public services social welfare schemes and subsidies currently given by Government of National Capital Territory of Delhi shall continue uninterrupted. People should not be misled… pic.twitter.com/hS4TUfOZ9x
— ANI (@ANI) March 26, 2024