केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में नये ब्लॉक की आधारशिला रखी

केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में नये ब्लॉक की आधारशिला रखी

केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में नये ब्लॉक की आधारशिला रखी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 23, 2020 1:03 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 1,500 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक ब्लॉक के निर्माण के लिए शुक्रवार को आधारशिला रखी।

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इस अस्पताल में इस समय दो हजार बिस्तर हैं, जिनमें से सभी कोरोना वायरस रोगियों के लिए समर्पित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने एलएनजेपी के ‘‘कोरोना यौद्धाओं’’ की प्रशंसा भी की, जो या तो अपनी जान गंवा चुके हैं या अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं।

 ⁠

अस्पताल परिसर में इस 25 मंजिला ब्लॉक की आधारशिला रखने के बाद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी के लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘25 मंजिलों वाला यह अत्याधुनिक ब्लॉक पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और साथ ही इसमें मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अन्य सुविधाएं होंगी। इस ब्लॉक के निर्माण से एलएनजेपी अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 3,500 हो जायेगी और अस्पताल के एक अन्य ब्लॉक में भी 300 और बिस्तर बनाये जा रहे हैं। इसलिए बिस्तरों की कुल संख्या 3,800 हो जायेगी और इस तरह एलएनजेपी अस्पताल देश में सबसे बड़े अस्पतालों में से एक होगा।’’

उन्होंने बताया कि 1,500 बिस्तरों वाले नये ब्लॉक पर लगभग 450 करोड़ रुपये का खर्च आने की उम्मीद है और सभी सुविधाओं से युक्त एक बिस्तर बनाने का खर्चा लगभग 30 लाख रुपये है।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार ने समय से पहले विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं को पूरा किया और पैसा बचाया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘एलएनजेपी के नये ब्लॉक का निर्माण 30 महीने में पूरा हो जायेगा। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री (सत्येंद्र जैन) बता रहे हैं कि इसका निर्माण दो साल यानी केवल 24 महीने में ही कर लिया जायेगा।’’

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में