जिला पंचायत चुनावों के प्रचार के लिए केजरीवाल तीन दिवसीय गोवा दौरे पर

जिला पंचायत चुनावों के प्रचार के लिए केजरीवाल तीन दिवसीय गोवा दौरे पर

जिला पंचायत चुनावों के प्रचार के लिए केजरीवाल तीन दिवसीय गोवा दौरे पर
Modified Date: December 11, 2025 / 05:18 pm IST
Published Date: December 11, 2025 5:18 pm IST

पणजी, 11 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचेंगे, जहां 20 दिसंबर को जिला पंचायत चुनाव होने हैं।

पार्टी के गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि केजरीवाल शाम तक राज्य पहुंच जाएंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए और पार्टी स्वयंसेवकों से मिलने के लिए तीन दिवसीय गोवा दौरे पर आ रहे हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हम गोवा में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं!’

गोवा में जिला पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) 50 में से 40 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

गोवा की दो स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में जिला पंचायतें जिला स्तरीय निकाय हैं, जो विकास गतिविधियों के समन्वय के लिए स्थानीय स्वशासन इकाइयों के रूप में कार्य करती हैं।

भाषा राखी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में