केजरीवाल ने गुजरात सरकार की आलोचना की, कहा- भाजपा के सत्ता में गिने-चुने दिन बचे हैं

केजरीवाल ने गुजरात सरकार की आलोचना की, कहा- भाजपा के सत्ता में गिने-चुने दिन बचे हैं

केजरीवाल ने गुजरात सरकार की आलोचना की, कहा- भाजपा के सत्ता में गिने-चुने दिन बचे हैं
Modified Date: December 8, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: December 8, 2025 8:13 pm IST

राजकोट, आठ दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बोटाद जिले में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद जेल भेजे गए किसानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गुजरात की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि पार्टी के सत्ता में गिने-चुने दिन बचे हैं।

केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि अक्टूबर में आप के नेतृत्व में हडदड में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने उचित हक की मांग करने पर 88 किसानों को गिरफ्तार किया गया था – जिनमें से 46 अभी भी सलाखों के पीछे हैं।

अक्टूबर में बोटाद कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में कथित अनुचित प्रथाओं के विरोध में आयोजित ‘किसान महापंचायत’ के दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़प के बाद स्थानीय किसानों और आप नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।

 ⁠

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम में हडदड के किसानों को सम्मानित किया और कहा कि उन्होंने असाधारण साहस दिखाया है और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में आप की सरकार आने पर किसानों के खिलाफ दर्ज हर झूठे मामले को वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दो साल के भीतर भाजपा सरकार गिर जाएगी। हमारी सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर हर झूठी प्राथमिकी वापस ले ली जाएगी। जिन मंत्रियों ने किसानों को जेल भेजा, उन्हें जेल भेजा जाएगा। मैं आज आपके साहस को सलाम करने आया हूं। सिर्फ गुजरात ही नहीं, बल्कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’’

गुजरात में विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें दिल्ली के लोगों के लिए आवाज उठाने और उन्हें अच्छे स्कूल, अस्पताल, मुफ़्त बिजली और मुफ़्त बस सेवाएं प्रदान करने के लिए जेल भेजा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में सत्ता में आने के बाद, उन्होंने (भाजपा) अस्पताल बंद कर दिए, मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए और अब स्कूल बंद कर रहे हैं। मुझे आज कई फोन आए जिनमें मुझे सलाह दी गई कि मैं इस बैठक में शामिल नहीं होऊं, वरना वे मुझे फिर से झूठे मामलों में फंसा देंगे, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। वे मुझे 100 बार जेल भेज सकते हैं, लेकिन मैं गरीबों और उत्पीड़ितों के साथ खड़ा रहूंगा।’’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा एक ही हैं और गुजरात में भाजपा का असली विकल्प आप ही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सवाल है: आप ऐसे लोगों को वोट क्यों देते हैं? वे आपको पीटते हैं, आपके बच्चों को जेल में डालते हैं और फिर भी चुनाव के दौरान आप उन्हें वोट देते हैं। लोग कहते हैं कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था – दोनों पार्टियां एक जैसी थीं… लेकिन अब गुजरात के पास एक विकल्प है – आम आदमी पार्टी। जेल से मत डरिये। मैं छह महीने जेल में बिता चुका हूं। पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ढाई साल जेल में बिताए हैं।’’

उन्होंने कहा कि किसानों का विरोध व्यर्थ नहीं जाएगा, क्योंकि इसने गुजरात को जगा दिया है।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘गुजरात के हर कोने में शराब और मादक पदार्थ बिक ​​रहे हैं, फिर भी सरकार जिम्मेदार लोगों को गिरफ़्तार नहीं करती। वे नकली शराब बनाने वालों को नहीं पकड़ते, बल्कि किसानों को जेल में डाल देते हैं – क्योंकि शराब बेचने वाले उनके अपने लोग हैं और पैसा सीधे उनकी पार्टी के पास जाता है।’’

गुजरात एक शराबबंदी वाला राज्य है, जहां शराब का निर्माण और बिक्री निषिद्ध है।

केजरीवाल ने कहा कि हडदड में किसानों का आंदोलन पूरे गुजरात के सभी किसानों के अधिकारों के लिए था। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह हमारे लोगों ने कभी अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू किया था, उसी तरह आज हडदड का विद्रोह ‘भाजपा गुजरात छोड़ो’ आंदोलन के रूप में उभर रहा है।’’

भाषा अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में