केजरीवाल 18 जनवरी से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर

केजरीवाल 18 जनवरी से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर

केजरीवाल 18 जनवरी से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर
Modified Date: January 17, 2024 / 01:00 pm IST
Published Date: January 17, 2024 1:00 pm IST

पणजी, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 18 जनवरी से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

‘आप’ की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने यह जानकारी दी।

पालेकर ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सांसद राघव चड्ढा तथा संदीप पाठक के साथ 18 से 20 जनवरी तक यहां रहेंगे।

 ⁠

पालेकर ने कहा कि आप के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव से पहले अपनी दौरे में पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

गोवा विधानसभा में ‘आप’ के दो विधायक- वेन्जी वेगास (बेनाउलिम) और क्रूज सिल्वा (वेलिम) हैं।

पालेकर ने बताया कि कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में