केजरीवाल ने बच्चों से दिल्ली सरकार के डेंगू विरोधी अभियान में भाग लेने का आग्रह किया
केजरीवाल ने बच्चों से दिल्ली सरकार के डेंगू विरोधी अभियान में भाग लेने का आग्रह किया
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों को रविवार को उनकी सरकार के डेंगू विरोधी अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
दिल्ली सरकार के ‘10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट’ अभियान के पांचवें रविवार के मौके पर उन्होंने बच्चों को प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट के लिए अपने घरों का निरीक्षण करने और रुके हुए साफ पानी को बदलने के लिए कहा। उन्होंने उनसे कहा कि वे अपने दोस्तों से भी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए कहें।
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘डेंगू के ख़िलाफ़ दिल्लीवासियों का महाअभियान जारी है। आज पांचवें रविवार को मैंने फिर से अपने घर पर रुके हुए साफ़ पानी को बदला और डेंगू के मच्छर पैदा होने की संभावना को खत्म किया। हर रविवार आप भी इस अभियान का हिस्सा जरूर बनें। 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट ‘हर रविवार, डेंगू पर वार’।’’
आप सरकार ने एक बयान में कहा कि इस अभियान में बच्चों की बड़ी भागीदारी दिख रही है।
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘डेंगू के ख़िलाफ़ मुहिम में दिल्ली के बच्चे अपना होमवर्क अच्छे से पूरा कर रहे हैं। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले युवराज समेत अन्य बच्चों ने भी अपने घर पर चेकिंग कर रुके हुए पानी को बदला। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे बच्चे डेंगू से बचे रहें, स्वस्थ रहें और पढ़-लिखकर खूब तरक्की करें।’’
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



