सबरीमला, 17 नवंबर (भाषा) केरल में भगवान अयप्पा मंदिर को रविवार शाम ‘मंडला-मकरविलक्कु’ तीर्थयात्रा सत्र के लिए खोले जाने के बाद से 1.36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूरे कर लिए हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एस श्रीजीत ने सोमवार को बताया कि पहले दिन ही करीब 55,000 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे।
सन्निधानम (मंदिर परिसर) में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कुल 18,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सन्निधानम, पंपा और निलक्कल में 3,500 पुलिस अधिकारी तैनात हैं।
पुलिस ने सुचारू और सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है और श्रद्धालुओं से निर्देशों का पालन करने एवं जिम्मेदारी से दर्शन करने का आग्रह किया गया है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल