केरल : स्थानीय निकाय चुनाव में 1850 मतदान केंद्र ‘संवेदनशील’

केरल : स्थानीय निकाय चुनाव में 1850 मतदान केंद्र 'संवेदनशील'

केरल : स्थानीय निकाय चुनाव में 1850 मतदान केंद्र ‘संवेदनशील’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 4, 2020 1:18 pm IST

तिरुवनंतपुरम, चार दिसंबर (भाषा) केरल में स्थानीय निकाय चुनाव से कुछ ही दिन पहले राज्य चुनाव आयोग ने 1,850 मतदान केंद्रों को ‘संवेदनशील’ की श्रेणी में रखा है। साथ ही इन सभी मतदान केंद्रों की चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी के लिए वेबप्रसारण करने का निर्णय लिया है।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्य के सभी 14 जिलों में स्थित इन मतदान केंद्रों को पुलिस प्रमुख लोकनाथ बहेरा की रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील के तौर पर चिन्हित किया गया है और राज्य चुनाव आयुक्त वी भास्करन ने चुनाव प्रक्रिया के वेबप्रसारण के निर्देश दिए हैं।

राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच होने वाली झड़पों और राजनीतिक हत्याओं के गवाह रहे उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में सबसे अधिक 785 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। वहीं, तिरुवनंतपुरम जिले में 180, मलप्पुरम में 100, कोझिकोड में 120, पल्लकड में 182, कासरगोड में 100 और वायनाड में 152 मतदान केंद्रों को संवेदनशील पाया गया है।

 ⁠

इस बीच, आयोग ने कहा कि संवेदनशल मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर वेबप्रसारण की व्यवस्था नहीं हो सकती, वहां वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और इसका खर्च चुनाव आयोग वहन करेगा।

भाषा शफीक नीरज

नीरज


लेखक के बारे में