केरल : अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर प्रबंधक से मारपीट करने का आरोप

केरल : अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर प्रबंधक से मारपीट करने का आरोप

केरल : अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर प्रबंधक से मारपीट करने का आरोप
Modified Date: May 27, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: May 27, 2025 12:13 pm IST

कोच्चि, 27 मई (भाषा) जाने माने मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन पर अपने प्रबंधक से मारपीट करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपनी शिकायत में, मुकुंदन के पेशेवर प्रबंधक विपिन कुमार ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने एक अन्य अभिनेता की फिल्म की समीक्षा रिकॉर्ड करने पर थप्पड़ मारा।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को कक्कनाड में एक अपार्टमेंट परिसर की बेसमेंट पार्किंग में हुई।

 ⁠

उसने बताया कि कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि मुकुंदन ने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि ‘मार्को’ फिल्म के अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 296(बी) (अश्लील कृत्य और गाने), 351(2) (आपराधिक धमकी), 324(4) और 324(5) (दोनों शरारत से संबंधित) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

मुकुंदन ने आरोपों पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में