केरल विधानसभा ने माकपा की दिवंगत विधायक जमीला को श्रद्धांजलि दी
केरल विधानसभा ने माकपा की दिवंगत विधायक जमीला को श्रद्धांजलि दी
तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (भाषा) केरल विधानसभा ने बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की दिवंगत विधायक कनाथिल जमीला को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले साल नवंबर में कैंसर से निधन हो गया था।
विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमसीर ने जमीला की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि वे महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों के अधिकारों की रक्षा की प्रबल समर्थक थीं। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में उनके द्वारा शुरू की गई विभिन्न सामाजिक कल्याण परियोजनाओं को भी याद किया।
शमसीर ने कहा कि कोइलांडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली जमीला के निधन से राज्य ने एक ऐसा व्यक्ति खो दिया है जिन्होंने जन कल्याण के लिए काम किया।
मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने विधानसभा अध्यक्ष के शब्दों को दोहराते हुए याद दिलाया कि जमीला ने स्थानीय स्वशासन संस्थाओं से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी और सार्वजनिक मुद्दों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही।
विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन की ओर से बोलते हुए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) विधायक के. बाबू ने कहा कि वे शमसीर और मुख्यमंत्री विजयन की जमीला के बारे में कही बातों से पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने बताया कि जमीला एक ईमानदार, मेहनती और निष्ठावान विधायक थीं और उनके असमय निधन के बाद विधानसभा में उनकी कमी बहुत खलेगी। उन्होंने कहा, “वह बीमार होने के बावजूद विभिन्न पहलों में सक्रिय रहीं।”
इसके बाद, सत्तापक्ष और विपक्ष के अन्य नेताओं ने समान विचार व्यक्त किए जिसके बाद सदन ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल का मौन रखा। इसके बाद, दिन की कार्यवाही समाप्त कर दी गई।
जमीला 2021 में विधायक चुने जाने से पहले कोझिकोड जिला पंचायत की अध्यक्ष थीं और सार्वजनिक सेवा तथा पार्टी कार्य में लंबे समय तक सक्रिय रहीं।
जमीला का जन्म कुट्टियादी, कोझिकोड में हुआ था। उनके पिता का नाम टी. के. अली और मां का नाम टी. के. मरियम था। जमीला की शादी अब्दुल रहमान से हुई थी। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है।
भाषा अमित मनीषा
मनीषा


Facebook


