केरल: पूर्व मंत्री जॉन और बिल्डर के खिलाफ अपार्टमेंट निर्माण को लेकर मामला दर्ज

केरल: पूर्व मंत्री जॉन और बिल्डर के खिलाफ अपार्टमेंट निर्माण को लेकर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 12:38 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 12:38 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (भाषा) रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) नेता शिबू बेबी जॉन, उनके परिवार के सदस्यों और एक बिल्डर के खिलाफ कडकमपल्ली में एक अपार्टमेंट का निर्माण करने और सौंपने का वादा करके एक व्यक्ति को धोखा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज पुलिस ने पर्ल नगर, परत्तुकोणम, उल्लूर निवासी के. एलेक्स (65) की शिकायत के आधार पर 10 जनवरी को मामला दर्ज किया।

प्राथमिकी के मुताबिक आरोपियों में अंता बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक मिधुन कुरुविला, अनम्मा बेबी जॉन, शाजी बेबी जॉन, शिबू बेबी जॉन, रीथा शाजी जॉन, एनी मैथ्यू जॉन और शीला जेम्स शामिल हैं।

जॉन, कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की सहयोगी आरएसपी के वरिष्ठ नेता हैं। इससे पहले वह यूडीएफ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

जॉन के आगामी विधानसभा चुनाव में कोल्लम जिले के चावरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की भी संभावना है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि अंता बिल्डर्स ने शिकायतकर्ता को अपार्टमेंट बनाने और सौंपने का वादा करने के बाद 9 अक्टूबर, 2020 को बैंक लेनदेन के माध्यम से दो लाख रुपये प्राप्त किए और बाद में 21 नवंबर, 2020 को उससे 13 लाख रुपये का चेक लिया।

इसमें कहा गया कि 19 नवंबर, 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें सभी आरोपियों ने हस्ताक्षर किए थे और शिकायतकर्ता को अगस्त 2022 तक अपार्टमेंट का स्वामित्व सौंपे जाने का आश्वासन दिया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर ने जॉन और उनके परिवार के साथ उनकी ज़मीन पर अपार्टमेंट बनाने के लिए एक समझौता किया था, जिसके तहत मुनाफ़े का एक हिस्सा उन्हें दिया जाना था।

पुलिस ने बताया कि चूंकि ज़मीन जॉन और उनके परिवार की थी, इसलिए अपार्टमेंट खरीदारों के साथ हुए समझौते में वे भी पक्षकार थे। हालांकि, निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका और कई खरीदारों को अभी तक अग्रिम राशि वापस नहीं मिली है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जॉन ने एक टेलीविजन समाचार चैनल को बताया कि न तो उन्हें और न ही उनके परिवार को कोई पैसा मिला है और वे भी इस परियोजना से परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि बिल्डर को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसके बाद काम रुक गया और वे शिकायतकर्ता को नहीं जानते और न ही उससे कोई पैसा लिया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रारंभिक चरण में है और बिल्डर, जॉन और उनके परिवार के सदस्यों सहित आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

भाषा शोभना वैभव

वैभव