Maharashtra Election Results 2026 Live/Image Credit: IBC24 File Photo
Maharashtra Election Results 2026 Live: मुंबई: मुंबई सहित महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आज सुबह 10 बजे से मतगणना चल रही है (Maharashtra Election Results 2026)। भले ही राज्य के 29 नगर निगम में चुनाव है, लेकिन सबकी नजरे बीएमसी पर टिकी हैं। 277 वॉर्ड की मतगणना के लिये 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। बीएमसी चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है (BMC Election Result)। अभी तक के रुझानों में बीजेपी गठबंधन के खाते में 102 सीटें, उद्धव गुट का गठबंधन 63 सीटों पर और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अन्य 6 पर बढ़त बनाए है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि, ”कल मतदान हुआ और आज मतगणना है। मतगणना के दिन कार्यकर्ता प्रतिनिधि बनकर (काउंटिंग सेंटर में) अंदर जाते रहते हैं। अंदर आते वक्त पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को घेरकर उनपर लाठीचार्ज किया। पुलिस की यह हरकत गलत है और उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। (Maharashtra Election Results 2026 Live)हमारे लिए पहले हमारा कार्यकर्ता जरूरी है, वो हमारे लिए सबकुछ है।”
Maharashtra Election Results 2026 Live: वहीं, मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने नगर निकाय चुनाव 2026 के परिणाम को लेकर कहा कि, “एक या दो जगहों को छोड़कर, सब जगह महायुति के महापौर बनेंगे। हमने संगठन को बहुत ज़्यादा महत्व दिया है और इसीलिए हमें विश्वास हैं। 2014 से हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2024 का लोकसभा चुनाव एक अपवाद था (Maharashtra Election Results 2026 Live) जहां एक झूठा नैरेटिव बनाया गया था, लेकिन बाद में लोगों को यह समझ में आ गया, और विधानसभा चुनावों में स्थिति बेहतर हो गई। फेक नैरेटिव में हम पीछे रहे लेकिन इसके अलावा, हम हमेशा आगे रहे हैं, और इसका एक कारण प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की विश्वसनीयता है।”
Maharashtra Election Results 2026 Live: बीएमसी में पिछले कई दशकों से शिवसेना हावी रही है लेकिन पार्टी के विभाजन के बाद ठाकरे बंधुओं के लिये ये चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। इस चुनाव के लिये ठाकरे बंधुओं ने एकता दिखाई है तो वहीं महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर ताल ठोकी है।
इन्हे भी पढ़ें:-