IPS Anand Swaroop Transfer and Posting || Image- ddnews.gov.in file
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ समेत देशभर में फैला नक्सलवाद अब सिमटकर लगभग खात्मे की तरफ है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान सालभर पहले ही कर दिया था। (IPS Anand Swaroop Transfer and Posting) उन्होंने दावा किया था कि, साल 2026 के 31 मार्च तक देशभर से नक्सलवाद को ख़त्म कर दिया जाएगा। उनके इस ऐलान के बाद राज्यों ने माओवाद के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा जो अब भी जारी है।
इस अभियान के तहत बड़े पैमाने पर नक्सल नेताओं को न सिर्फ न्यूट्रलाइज किया गया बल्कि उनकी गिरफ्तारियां भी हुई। सबसे बड़े संख्या सरेंडर करने वाले नक्सलियों की रही। सरकार ने साफतौर पर कह दिया था कि, नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो जाए, इसी में उनकी भलाई है। खुद केंद्रीय गृहमंत्री ने दर्जनों बार बस्तर का दौरा किया और नक्सलियों को विश्वास दिलाया कि, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की सुरक्षा, रोजगार और आवास की जिम्मेदारी उनकी है। सरकार के इस ऐलान ने ऐसा असर दिखाया कि, अब तक हजारों की संख्या में माओवादी हथियारों के साथ अलग-अलग राज्यों में सरेंडर कर चुके है।
सरेंडर करने वालो में सिर्फ छोटे कैडर के ही नक्सली शामिल नहीं थे, बल्कि माओवादियों के शीर्ष कमेटी के लीडर्स ने भी अपने हथियार डाल दिए। (IPS Anand Swaroop Transfer and Posting) इनमें भूपति, रूपेश और बारसे देवा जैसे नाम शामिल है।
बहरहाल अब नक्सलवाद के खात्मे का डेडलाइन भी करीब आ चुका है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अफसर आनंद स्वरुप पर अपना भरोसा जताया है। यूपी कैडर के 1992 बैच के IPS आनंद स्वरुप को केंद्रीय गृह मंत्रालय में आँतरिक सुरक्षा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। जाहिर है शाह ने उन्हें माओवाद को पूरी तरह से ख़त्म करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। उनकी इस नई नियुक्ति के संबंध में कैबिनेट की नियुक्ति समिति की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। (IPS Anand Swaroop Transfer and Posting) इस नियुक्ति से पहले वे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में महानिदेशक (जांच) के पद पर थे। पिछले साल 31 मई, 2025 को उन्हें डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया था।
बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले आनंद स्वरुप का जन्म 1969 में हुआ था। वे अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर है। 1992 में उन्होंने अखिल भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन की थी। उन्हें यूपी कैडर अलॉट हुआ था। अपने सेवा काल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।
Anand Swaroop, IPS (UP:1992), currently DG (Investigation), National Human Rights Commission, has been appointed as Special Secretary (Internal Security) in the Ministry of Home Affairs. He will assume charge with immediate effect. #transfer #posting… pic.twitter.com/v1SEGNHacL
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) January 15, 2026
केंद्र सरकार ने नए साल में केंद्रीय जांच एजेंसी और अर्धसैनिक बलों में तीन बड़ी नियुक्तियां की है। (IPS Anand Swaroop Transfer and Posting) केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अग्रवाल फिलहाल आतंकवाद विरोधी एजेंसी में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। वे एनआईए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। नए आदेश के बाद वह पूर्ण डीजी बन जायेंगे।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें 31 अगस्त, 2028 तक (IPS Transfer and New Postings) के लिए महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
इसी तरह, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे प्रवीण कुमार का स्थान लेंगे। IPS प्रवीण कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख बनाया गया है।
शत्रुजीत सिंह कपूर, 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और वर्तमान में अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, उन्हें 31 अक्टूबर, 2026 तक (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि, हरियाणा में तैनाती के दौरान एक साथी IPS अधिकारी वाई.एस. पूर्ण की आत्महत्या से जुड़े आरोपों के बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटते हुए उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया।
वर्तमान आईटीबीपी प्रमुख कुमार को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। (IPS Anand Swaroop Transfer and Posting) पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर, 2030 तक की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।