cg road accident news: दो अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, बुझ गए 2 घरों के चिराग, शवों की हालत देख पुलिस की भी कांप गई रूह

cg road accident news: छत्तीसगढ़ में आज दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 01:34 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 01:38 PM IST

cg road accident news/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में आज दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं।
  • इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई।
  • हादसे में एक युवक घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।

cg road accident news: आरंग/केशकाल: छत्तीसगढ़ में आज यानी शुक्रवार को दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया (cg road accident news)। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस की टीम ने दोनों हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।

आरंग में तीन लोगो ने गंवाई जान

cg road accident news:  मिली जानकारी के अनुसार, पहला हादसा राजधानी रायपुर से लगे आरंग में हुआ है। यहां हाइवा और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। (arang road accident news)हादसा इतना भयंकर था की बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक पर सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नेशनल हाइवे पर पारागांव के पास हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

केशकाल में दो लोगों की मौत

cg road accident news:  वहीं दूसरा हादसा केशकाल में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से दो युवकों की मौत (keshkal road accident news)हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं ट्रॉली के नीचे दबे युवकों के शव को बुलडोजर की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इन्हे भी पढ़ें:-