केरल: हिरासत में मौत के मामले की जांच सीबीआई करेगी |

केरल: हिरासत में मौत के मामले की जांच सीबीआई करेगी

केरल: हिरासत में मौत के मामले की जांच सीबीआई करेगी

:   September 21, 2023 / 12:01 AM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) केरल के तनूर पुलिस थाने में कथित रूप से पुलिस की प्रताड़ना से हुई मौत के मामले में जांच करेगी।

केरल पुलिस द्वारा कृत्रिम मादक पदार्थ रखने के संदेह में एक अगस्त को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से एक तामीर जिफरी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी।

आरोपियों में से एक मंसूर के पिता पुलिस और जेल अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग करते हुए केरल उच्च न्यायालय गए थे।

उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में चारों आरोपियों को वहां के अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। केरल सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था जिसने जांच शुरू कर दी है।

भाषा अभिषेक संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)