केरल के मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में ‘तोड़फोड़ की कार्रवाई की निंदा की, उसे ‘बुलडोजर न्याय’ कहा

केरल के मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में ‘तोड़फोड़ की कार्रवाई की निंदा की, उसे ‘बुलडोजर न्याय’ कहा

केरल के मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में ‘तोड़फोड़ की कार्रवाई की निंदा की, उसे ‘बुलडोजर न्याय’  कहा
Modified Date: December 26, 2025 / 08:06 pm IST
Published Date: December 26, 2025 8:06 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मुस्लिम आवासीय क्षेत्रों को कथित तौर पर ध्वस्त किए जाने की शुक्रवार को कड़ी निंदा करते हुए इस कार्रवाई को चौंकाने वाला और पीड़ाजनक बताया।

विजयन ने फेसबुक पोस्ट में फकीर कॉलोनी और वसीम लेआउट को कथित तौर पर बुलडोजर से गिराए जाने का जिक्र किया जहां मुस्लिम परिवार कई वर्षों से रह रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तर भारत में पहले देखी गई अल्पसंख्यक-लक्षित राजनीति का एक रूप दर्शाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की प्रथा अब दक्षिण में भी फैल रही है।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भीषण सर्दी में पूरे परिवारों को उनके घरों से बाहर निकाल दिया गया और सड़कों पर धकेल दिया गया, जिससे उनके पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

विजयन ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में ‘बुलडोजर न्याय’ के तहत ऐसा किया गया जो बहुत ही आश्चर्यजनक है।

उन्होंने सवाल उठाया कि सामाजिक न्याय के लिए खड़े होने का दावा करने वाली पार्टी इस तरह की जबरन बेदखली को कैसे उचित ठहरा सकती है।

खबर है कि पिछले सप्ताह येलाहांका के कोगिलू गांव में चलायी गयी तोड़फोड़ कार्रवाई में वसीम लेआउट और फकीर कॉलोनी में 200 से अधिक घर ध्वस्त कर दिए गए।

खबरों के मुताबिक, यह कार्रवाई ‘बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड’ द्वारा की गई थी। खबरों में कहा गया है कि प्रस्तावित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए निर्धारित भूमि पर अतिक्रमण किया गया था जिसे हटाने के लिए घरों को तोड़ा गया था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में