सिद्धरमैया के शपथग्रहण समारोह में केरल के सीएम को नहीं किया आमंत्रित, LDF ने साधा निशाना

सिद्धरमैया के शपथग्रहण समारोह में केरल के सीएम को नहीं किया आमंत्रित:Kerala CM not invited to Siddaramaiah's swearing-in ceremony

सिद्धरमैया के शपथग्रहण समारोह में केरल के सीएम को नहीं किया आमंत्रित, LDF ने साधा निशाना

CM Pinarayi Vijayan wrote a letter to Jaishankar

Modified Date: May 19, 2023 / 06:20 pm IST
Published Date: May 19, 2023 4:18 pm IST

Kerala CM not invited to Siddaramaiah’s swearing-in ceremony : कन्नूर। केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को आमंत्रित न किये जाने को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना की। एलडीएफ ने कहा कि यह कदम कांग्रेस की ‘अपरिपक्व राजनीति और कमजोरी’ को दर्शाता है।

read more : Nirjala Ekadashi 2023: इस दिन रखा जाएगा निर्जला एकादशी व्रत, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें यहां 

Kerala CM not invited to Siddaramaiah’s swearing-in ceremony : बेंगलुरु में 20 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सहित विभिन्न राज्यों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, स्टालिन इसमें शामिल होंगे। एलडीएफ समन्वयक ई.पी. जयराजन ने कहा कि कांग्रेस के इस कदम ने साबित कर दिया है कि वह भाजपा की ‘फासीवादी’ राजनीति के खिलाफ देश की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को एक साथ लाने के मिशन को पूरा नहीं कर सकती।

 ⁠

read more : आज सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, यहां देखें लेटेस्ट रेट 

जयराजन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब कांग्रेस पार्टी देश में कौन सा भाजपा-विरोधी रुख अपनाने जा रही है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का नेतृत्व राष्ट्रीय राजनीति और देश के घटनाक्रम का मूल्यांकन करने के मामले में कमजोर हो गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years