केरल: खराब मौसम के कारण तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को एहतियात के तौर पर उतारा गया

केरल: खराब मौसम के कारण तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को एहतियात के तौर पर उतारा गया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 04:37 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 04:37 PM IST

कोच्चि, 19 जून (भाषा) तट की नियमित गश्त पर निकले तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर को बृहस्पतिवार को खराब मौसम के कारण एहतियातन केरल के एक कॉलेज के मैदान में उतरना पड़ा। एक रक्षा विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

चेतक हेलीकॉप्टर गश्त से लौट रहा था तभी मौसम खराब हो गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुरक्षा उपाय के रूप में चालक दल ने एर्नाकुलम जिले के कोठामंगलम के पास चेलाड में सेंट ग्रेगोरियस डेंटल कॉलेज के फुटबॉल मैदान में हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा।

मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी और नेदुम्बस्सेरी में ‘कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव’ में सुरक्षित उतर गया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश