केरल: कांग्रेस नेता की फोन पर हुई बातचीत लीक हुई, चुनावों में पार्टी का बुरा हाल होने की आंशका जताई
केरल: कांग्रेस नेता की फोन पर हुई बातचीत लीक हुई, चुनावों में पार्टी का बुरा हाल होने की आंशका जताई
तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई (भाषा) तिरुवनंतपुरम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पालोदे रवि और एक स्थानीय कार्यकर्ता के बीच फोन पर हुई बातचीत “लीक” हो गई, जिसमें रवि ने आगामी स्थानीय निकाय व विधानसभा चुनाव में पार्टी का बुरा हाल होने की आशंका जताई है। इस बातचीत ने चुनावों से पहले कांग्रेस को एक अप्रिय स्थिति में डाल दिया है।
शनिवार को मलयाली टीवी चैनलों पर प्रसारित इस बातचीत में रवि पार्टी के अंदरूनी मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रवि ने तुरंत स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि बातचीत का उद्देश्य केवल जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को ‘प्रेरित’ करना था।
फोन कॉल की लीक हुई बातचीत में रवि ने वामनपुरम के एक स्थानीय कार्यकर्ता से कहा कि ‘स्थानीय नेताओं के बीच गुटबाजी और स्वार्थ पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तथा आपसी सम्मान व विश्वास खत्म हो गया है।’
रवि ने दावा किया, ‘वे सिर्फ एक-दूसरे की पीठ में छुरा घोंपने में लगे हैं, और कोई भी जनता के बीच काम नहीं कर रहा।’
रवि ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में, कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनावों में तीसरे स्थान पर रहेगी और अगले विधानसभा चुनाव में बुरा प्रदर्शन करेगी।
बातचीत के दौरान रवि कहते हैं, ‘भाजपा कम से कम 60 विधानसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां वे पैसा बांटेंगे और लगभग 50,000 वोट हासिल करेंगे। कांग्रेस वे सीटें हार जाएगी और माकपा शासन करती रहेगी।’
यह बातचीत ऐसे समय में लीक हुई है जब कांग्रेस नेतृत्व प्रबल आशा व्यक्त कर रहा है कि आगामी चुनावों में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) बड़ी जीत दर्ज करेगा।
हालांकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक रवि ने विवाद को शांत करने का प्रयास करते हुए पत्रकारों से कहा कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘संगठनात्मक नेटवर्क का पुनर्निर्माण करने और अधिक मेहनत से प्रचार करने’ का आग्रह करना था।
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह बातचीत कैसे लीक हुई। टीम यूडीएफ अपने अभियान को लेकर एकजुट है और मैं कार्यकर्ताओं से केवल यह कह रहा था कि वे एकजुट होकर उन स्थानीय निकायों पर जीत हासिल करें, जहां पिछले चुनाव में हमें हार मिली थी।’
भाषा जोहेब माधव
माधव

Facebook



