केरल: कोझिकोड बस स्टैंड के पास कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग

केरल: कोझिकोड बस स्टैंड के पास कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग

केरल: कोझिकोड बस स्टैंड के पास कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग
Modified Date: May 18, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: May 18, 2025 7:37 pm IST

कोझिकोड, 18 मई (भाषा) केरल के कोझिकोड में सिटी बस स्टैंड के निकट एक ‘शॉपिंग कॉम्पलेक्स’ में रविवार को शाम करीब पांच बजे भीषण आग लग गई। दमकल एवं बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दमकल की कई गाड़ियों के मौके पर होने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

टीवी चैनलों पर आग लगने की घटना के दृश्य दिखाए गए, जिसमें शॉपिंग कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।

 ⁠

इस कॉम्पलेक्स में कपड़े की कई दुकानें हैं और आग अंदर बहुत तेजी से जल रही है।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने की कोशिश करते देखा जा सकता है।

करीपुर हवाई अड्डे से भी कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि फिलहाल मुख्य प्राथमिकता आग पर काबू पाना है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक आग में किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।

आग करीब दो घंटे से जल रही है।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण उसके पूरी तरह बुझने के बाद ही पता चल पाएगा।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दुकानों में बड़ी मात्रा में स्कूली यूनिफॉर्म रखी हुई थी, क्योंकि महीने के अंत में स्कूल खुलने वाले हैं।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में