केरल सोना तस्करी मामला : ईडी ने 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की

केरल सोना तस्करी मामला : ईडी ने 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की

केरल सोना तस्करी मामला : ईडी ने 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: December 24, 2020 10:13 am IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के सोना तस्करी मामले में धनशोधन की अपनी जांच के तहत 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया ।

सीमा शुल्क विभाग ने पांच जुलाई को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘‘राजनयिक सामान’’ से 30 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था, जिसके बाद सोना तस्करी का यह मामला सामने आया था।

जब्त सोने की कीमत 14.82 करोड़ रुपये आंकी गई है और ईडी ने कहा है कि संयुकत अरब अमीरात (यूएई) के वाणिज्य दूतावास भेजे जा रहे राजनयिक सामान से यह सोना बरामद किया गया था।

 ⁠

ईडी ने कहा है कि केरल के सोना तस्करी मामले में धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत नकदी, सावधि जमा(एफडी) समेत 1.85 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गयी है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में