फरवरी के अंतिम सप्ताह से खुलेंगी प्रदेश की सभी स्कूलें, कोरोना पाबंदियों में भी मिलेगी छूट, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला
फरवरी के अंतिम सप्ताह से खुलेंगी प्रदेश की सभी स्कूलें! Kerala government decided to Open All Schools From February Last Week
school reopen
तिरुवनंतपुरम: Open All Schools केरल सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया और राज्य के स्कूलों और कॉलेजों को फरवरी के अंत से पूर्ण रूप से संचालन के लिए तैयार रहने को कहा। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 मूल्यांकन बैठक में स्कूलों को इस महीने के अंत तक तैयार होने का निर्देश दिया गया है।
Open All Schools केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में गिरावट दिखाई देने लगी है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों और कॉलेज के छात्रों के लिए सात फरवरी से और कक्षा पहली से नौवीं तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू करने का फैसला किया था। वर्तमान में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
Read More: माइलेज के मामले में बेस्ट है ये बाइक, कीमत भी बेहद कम, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मूल्यांकन बैठक में स्वास्थ्य विभाग को कोविड के बाद के लक्षणों और अन्य स्वास्थ्य विवरणों को रिकॉर्ड करने का निर्देश दिया गया है।’’ केरल में मंगलवार को संक्रमण के 29,471 नये मामले सामने आये जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 63,23,378 पर पहुंच गई। राज्य में सोमवार को 22,524 नये मामले दर्ज किये गये थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिबंधों के लिए जिला स्तरीय वर्गीकरण जारी रहेगा।

Facebook



