केरल: सरकार ने अनुकंपा नियोजन योजना के नियमों में संशोधन किया

केरल: सरकार ने अनुकंपा नियोजन योजना के नियमों में संशोधन किया

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 10:37 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 26 मार्च (भाषा) केरल सरकार ने सेवा के दौरान जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी प्रदान करने वाली अनुकंपा नियोजन योजना के नियमों में बुधवार को संशोधन किया।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल द्वारा अद्यतन नियमों को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि संशोधित नियमों के तहत सेवा के दौरान जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के आश्रित नौकरी के लिए पात्र होंगे, भले ही मृत्यु किसी भी परिस्थिति में क्यों न हुई हो।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश