न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद केरल सरकार ने दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नाम की घोषणा की
न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद केरल सरकार ने दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नाम की घोषणा की
तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर (भाषा) केरल के दो सरकारी तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति की घोषणा मंगलवार को की गई। यह घोषणा उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के बीच लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप करने के कुछ दिनों बाद हुई है।
एक बयान के अनुसार, 14 दिसंबर को लोक भवन में विजयन और आर्लेकर (जो इन विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं) के बीच एक बैठक हुई थी।
यह निर्णय लिया गया कि डॉ. सिजा थॉमस को एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया जाएगा, जबकि डॉ. साजी गोपीनाथन केरल डिजिटल विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
कुलाधिपति कार्यालय ने मंगलवार को इन नियुक्तियों को औपचारिक रूप देने वाली अधिसूचना जारी की।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप

Facebook



