केरल सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए, डीआर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी

केरल सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए, डीआर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी

केरल सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए, डीआर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी
Modified Date: August 23, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: August 23, 2025 7:19 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 23 अगस्त (भाषा) केरल सरकार ने शनिवार को राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक और किस्त को मंजूरी दे दी। वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बालगोपाल ने बताया कि संशोधित दरें एक सितंबर को देय वेतन और पेंशन से प्रभावी होंगी। उन्होंने कहा कि इसका लाभ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और चिकित्सा सेवाओं के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा।

डीए और डीआर में वृद्धि से राज्य के वार्षिक व्यय में लगभग 2000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

 ⁠

बालगोपाल ने कहा कि यह इस साल मंजूर की गई दूसरी किस्त है। उन्होंने कहा, “उक्त कदम कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

केरल सरकार ने पिछले साल भी दो किस्तें जारी की थीं।

बालगोपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान के वर्षों में वित्तीय संकट के बावजूद वेतन संशोधन के वादे को निभाया है और कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की शुरुआत से ही डीए सहित अन्य लाभों का नकद भुगतान किया गया है।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में