केरल: कोवलम समुद्री तट को नया रूप देने के लिए सरकार ने 93 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की |

केरल: कोवलम समुद्री तट को नया रूप देने के लिए सरकार ने 93 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की

केरल: कोवलम समुद्री तट को नया रूप देने के लिए सरकार ने 93 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की

:   Modified Date:  February 23, 2023 / 04:54 PM IST, Published Date : February 23, 2023/4:54 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 23 फरवरी (भाषा) केरल सरकार ने विश्व प्रसिद्ध कोवलम समुद्र तट और इसके आस-पास के तटों को नया रूप देने के लिए बृहस्पतिवार को 93 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी, जिसके तहत अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 93 करोड़ रुपये की ‘‘कोवलम और निकटवर्ती समुद्र तटों के विकास’’ की परियोजना को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यायल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से के सबसे अहम समुद्री तटों में शामिल कोवलम और इसके निकटवर्ती अन्य समुद्री तटों को नया रूप देने तथा वहां तटीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस परियोजना को मंजूरी दी गई है।

इस परियोजना के तहत बुनियादी ढांचा और परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, उद्यानों का नवीनीकरण किया जाएगा और अन्य कार्य किए जाएंगे। यह परियोजना दो चरणों में लागू की जाएगी।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)