केरल सरकार अभिनेत्री के उत्पीड़न मामले में अभिनेता दिलीप को बरी किए जाने के खिलाफ जल्द करेगी अपील

केरल सरकार अभिनेत्री के उत्पीड़न मामले में अभिनेता दिलीप को बरी किए जाने के खिलाफ जल्द करेगी अपील

केरल सरकार अभिनेत्री के उत्पीड़न मामले में अभिनेता दिलीप को बरी किए जाने के खिलाफ जल्द करेगी अपील
Modified Date: December 23, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: December 23, 2025 10:40 am IST

कोच्चि, 23 दिसंबर (भाषा) केरल सरकार 2017 में एक अभिनेत्री के उत्पीड़न संबंधी मामले में दिए गए हालिया फैसले के खिलाफ जल्द ही अपील दायर करेगी जिसमें अभिनेता दिलीप को बरी किए जाने तथा छह दोषियों को दी गई सजा को चुनौती दी जाएगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अभियोजन महानिदेशक के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने जिला अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर किए जाने को मंजूरी दे दी है।

विशेष लोक अभियोजक वी. अजा कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केरल उच्च न्यायालय के क्रिसमस अवकाश के बाद जल्द ही अपील दायर कर दी जाएगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मुझे अभी तक सरकारी आदेश की प्रति नहीं मिली है लेकिन मुझे बताया गया है कि मंजूरी दे दी गई है। इसलिए अदालत का अवकाश समाप्त होते ही हम अपील दायर कर सकेंगे।’’

कुमार ने कहा कि उन्होंने अभियोजन महानिदेशक को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी जिसे बाद में राज्य सरकार को भेजा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने स्पष्ट रुख अपनाया है कि समय बर्बाद किए बिना अपील दायर की जानी चाहिए। मैंने फैसले की विस्तार से समीक्षा की है और अपील के आधार तैयार किए हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य एर्नाकुलम जिला एवं प्रधान सत्र न्यायालय द्वारा मुख्य आरोपी पल्सर सुनी समेत छह आरोपियों को दी गई सजा को चुनौती देगा।

कुमार ने कहा, ‘‘इसी तरह, हम आठवें आरोपी (दिलीप) और तीन अन्य को बरी करने के फैसले को भी चुनौती देंगे। मामले की सुनवाई करने वाली अदालत ने करीब 60 गवाहों की गवाही के आधार पर छह आरोपियों को दोषी ठहराया लेकिन शेष आरोपियों को बरी करते समय उसी साक्ष्य को खारिज कर दिया।’’

अधीनस्थ अदालत ने दिलीप और तीन अन्य को बरी कर दिया था जबकि छह आरोपियों को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। पीड़िता ने इससे पहले फैसले को लेकर सोशल मीडिया के जरिए निराशा जताई थी।

अभिनेत्री का फरवरी 2017 में एक फिल्म की शूटिंग के बाद त्रिशूर से एर्नाकुलम जाते समय अपहरण कर उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। आरोप है कि चलती गाड़ी के भीतर इस अपराध का वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया गया था। अपराध के सिलसिले में साजिश के आरोपों पर दिलीप को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में