केरल सरकार ओणम पर 90 लाख परिवारों को मुफ्त खाद्य सामग्री किट देगी

केरल सरकार ओणम पर 90 लाख परिवारों को मुफ्त खाद्य सामग्री किट देगी

केरल सरकार ओणम पर 90 लाख परिवारों को मुफ्त खाद्य सामग्री किट देगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 9, 2021 9:19 am IST

तिरुवनंतपुरम, नौ जुलाई (भाषा) केरल सरकार ओणम त्योहार के मौसम के दौरान 90 लाख राशनकार्ड धारकों को विशेष खाद्य सामग्री किट वितरित करेगी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बृहस्पतिवार को फैसला किया गया। विजयन ने कहा, ‘‘ओणम केरल का लोकप्रिय त्योहार है। हमलोग इस अवसर पर विशेष खाद्य सामग्री किट वितरित करेंगे ताकि सभी केरलवासी ओणम मना सकें।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘90 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा। महामारी से प्रेरित आर्थिक चुनौतियों से लोगों के उत्सव का जोश कम नहीं होना चाहिए।’’

कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में लॉकडाउन के मद्देनजर करीब 90 लाख परिवारों की मदद के लिए समूचे केरल में एक कल्याणकारी कदम के रूप में बहुचर्चित मुफ्त भोजन किट वितरण योजना शुरू की गयी है। महामारी की शुरुआत के बाद से, राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) राशन कार्ड धारकों सहित प्रत्येक परिवार को समान सामग्री दी जा रही थी। किट में 17 सामग्री हैं। इस ओणम के लिए सरकार किट में सामग्री की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है।

 ⁠

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में