केरल उच्च न्यायालय ने ममकूटाथिल को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा की अवधि बढ़ाई

केरल उच्च न्यायालय ने ममकूटाथिल को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा की अवधि बढ़ाई

केरल उच्च न्यायालय ने ममकूटाथिल को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा की अवधि बढ़ाई
Modified Date: December 18, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: December 18, 2025 4:45 pm IST

कोच्चि, 18 दिसंबर (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को एक महिला के साथ कथित बलात्कार और गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने से संबंधित मामले में गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा को बृहस्पतिवार को बढ़ा दिया।

न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस ने अंतरिम सुरक्षा को सात जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया। उसी दिन तिरुवनंतपुरम की प्रधान जिला एवं सत्र अदालत द्वारा अग्रिम जमानत देने से इनकार करने के फैसले को चुनौती देने वाली ममकूटाथिल की याचिका पर फिर से सुनवाई होगी।

उच्च न्यायालय ने 15 दिसंबर को विधायक को गिरफ्तारी से दी गई सुरक्षा को 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया था। इससे पहले, छह दिसंबर को उच्च न्यायालय ने विधायक को 15 दिसंबर तक गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी।

 ⁠

ममकूटाथिल ने अपनी याचिका में दावा किया है कि वह निर्दोष है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की कोई आवश्यकता नहीं है।

विधायक ने यह भी तर्क दिया है कि उनके और शिकायतकर्ता के बीच संबंध आपसी सहमति से था, और जब इसमें तनाव आया तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में