केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज फलस्तीन की फिल्म के साथ

केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज फलस्तीन की फिल्म के साथ

केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज फलस्तीन की फिल्म के साथ
Modified Date: December 8, 2025 / 09:54 am IST
Published Date: December 8, 2025 9:54 am IST

तिरुवनंतपुरम, आठ दिसंबर (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम में 30वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) की शुरुआत 12 दिसंबर को एनीमेरी जैसिर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फलस्तीन 36’ से होगी।

यह फिल्म ब्रिटिश उपनिवेशवाद के विरुद्ध फलस्तीनी विद्रोह को दिखाने वाली ऐतिहासिक कहानी है।

महोत्सव के आयोजक केरल राज्य चलचित्र अकादमी की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जिस फिल्म से इस महोत्सव की शुरुआत होगी, उसका नाम उस वर्ष से लिया गया है जब फलस्तीन ने ब्रिटिश शासन और यहूदीवाद के खिलाफ विद्रोह शुरू किया था।

 ⁠

आईएफएफके 12 से 19 दिसंबर तक केरल की राजधानी में आयोजित किया जाएगा।

‘फलस्तीन 36’ फिल्म को तोक्यो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया तथा यह 98वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए फलस्तीन की आधिकारिक प्रविष्टि थी।

जैसिर की एक अन्य फिल्म ‘वाजिब’ को भी इस महोत्सव में दिखाया जाएगा। इस फिल्म ने आईएफएफके के शुरुआती संस्करणों में सुवर्णा चकोरम पुरस्कार हासिल किया था।

भाषा यासिर गोला

गोला


लेखक के बारे में