केरल: ममकूटथिल ने बलात्कार के दूसरे मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की

केरल: ममकूटथिल ने बलात्कार के दूसरे मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की

केरल: ममकूटथिल ने बलात्कार के दूसरे मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की
Modified Date: December 6, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: December 6, 2025 2:30 pm IST

तिरुवनंतपुरम, छह दिसंबर (भाषा) केरल में कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल ने बलात्कार और जबरन गर्भपात के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण मिलने के बाद यौन उत्पीड़न के दूसरे मामले में अग्रिम जमानत के लिए यहां एक सत्र अदालत में याचिका दायर की।

विधायक के वकील अजितकुमार ने कहा कि आज यहां की सत्र अदालत में

अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई, साथ ही एक आवेदन भी दिया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर पुलिस उन्हें गिरफ्तार न करे।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि सत्र अदालत में आज ही इस याचिका पर तत्काल सुनवाई हो।”

इससे पहले शनिवार को ही केरल उच्च न्यायालय ने ममकूटथिल को बलात्कार और जबरन गर्भपात के मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की।

न्यायमूर्ति के. बाबू ने कहा कि अदालत 15 दिसंबर को ममकूटथिल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी और तब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए।

भाषा

जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में