केरल: कोझिकोड में अपशिष्ट प्रबंधन कारखाने में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
केरल: कोझिकोड में अपशिष्ट प्रबंधन कारखाने में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
कोझिकोड (केरल), एक जनवरी (भाषा) केरल के इस उत्तरी जिले के थामरसेरी इलाके में बृहस्पतिवार तड़के एक अपशिष्ट प्रबंधन कारखाने में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी, जिसने कार्यालय क्षेत्र सहित पूरी इमारत को अपनी चपेट में लेकर उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में वहां खड़ी एक पिकअप वैन भी जलकर खाक हो गई।
पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद मुक्कम और वेल्लीमादुकुन्नु से दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा

Facebook



