तिरुवनंतपुरम, 29 नवंबर (भाषा) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित पैंगोडे सैन्य शिविर में मानसिक रूप से बीमार एक युवक घुस गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल निवासी 20-वर्षीय इस युवक को शुक्रवार रात सैन्यकर्मियों ने शिविर के अंदर पकड़ लिया।
रक्षा विभाग के एक सूत्र ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि वह शिविर में कैसे घुसा, लेकिन वह मुख्य द्वार से नहीं घुसा था।
सूत्र ने बताया, “सैन्य खुफिया विभाग ने उससे पूछताछ की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है।”
पूजापुरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और बंगाल का निवासी होने के अलावा कुछ नहीं बता रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह केरल कैसे पहुंचा और सैन्य शिविर में क्यों घुसा।
अधिकारी ने बताया, “फिलहाल, वह एहतियातन हिरासत में है।”
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश