केरल के मंत्री कृष्णमूर्ति ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का संकेत दिया

केरल के मंत्री कृष्णमूर्ति ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का संकेत दिया

केरल के मंत्री कृष्णमूर्ति ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का संकेत दिया
Modified Date: January 10, 2026 / 12:47 pm IST
Published Date: January 10, 2026 12:47 pm IST

पलक्कड़ (केरल), 10 जनवरी (भाषा) केरल के बिजली मंत्री के. कृष्णमूर्ति ने नए चेहरों को मौका देने की बात कहते हुए इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।

पिछले चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के टिकट पर चित्तूर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले कृष्णमूर्ति ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ें और पार्टी से नयी पीढ़ी के किसी व्यक्ति को मौका देने का अनुरोध करेंगे।

उन्होंने यहां एक टीवी चैनल से कहा, “मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहता। लेकिन अंतिम फैसला पार्टी को लेना है। मैं चुनाव न लड़ने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं नयी पीढ़ी के किसी व्यक्ति को मौका देना चाहता हूं। पार्टी को इस बारे में जानकारी दूंगा। पार्टी अंतिम फैसला लेगी।”

 ⁠

भाषा जोहेब सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में