केरल: शारजाह में पत्नी की आत्महत्या के मामले में नामजद एनआरआई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया

केरल: शारजाह में पत्नी की आत्महत्या के मामले में नामजद एनआरआई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया

केरल: शारजाह में पत्नी की आत्महत्या के मामले में नामजद एनआरआई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया
Modified Date: August 10, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: August 10, 2025 11:58 am IST

तिरुवनंतपुरम, 10 अगस्त (भाषा) केरल के शारजाह में पिछले महीने अपने अपार्टमेंट में फंदे पर लटकी पाई गई महिला के पति को रविवार को यहां तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कोल्लम जिले के सस्थमकोट्टा निवासी सतीश (40) पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी अतुल्या (29) को आत्महत्या करने के लिए उकसाया।

अतुल्या 19 जुलाई को अपने फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली थीं।

 ⁠

वलियाथुरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सतीश के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था और जब वह हवाई अड्डे पर उतरा तो उसे आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सतीश को हिरासत में लेकर थाने में रखा है और उसे मामले की जांच कर रही अपराध शाखा को सौंप दिया जाएगा।’’

अतुल्य के माता-पिता की शिकायत के बाद चावरा थेक्कुम्भगम पुलिस ने सतीश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85 (महिला को आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 115 (2) (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 103 (1) (पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता) और धारा 118 (1) (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

उस पर दहेज निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, सतीश 2014 में अपनी शादी के बाद से ही अपनी पत्नी को ‘दहेज से असंतुष्ट’ होने के कारण कथित तौर पर परेशान कर रहा था।

शिकायत में कहा गया कि उसकी मौत से दो दिन पहले आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की, उसके सिर पर थाली से वार किया और उसके पेट पर लात मारी।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में