नन से रेप के आरोपी बिशप ने दिया इस्तीफा, वेटिकन कर सकता है हस्तक्षेप

नन से रेप के आरोपी बिशप ने दिया इस्तीफा, वेटिकन कर सकता है हस्तक्षेप

नन से रेप के आरोपी बिशप ने दिया इस्तीफा, वेटिकन कर सकता है हस्तक्षेप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 15, 2018 2:59 pm IST

नई दिल्ली। केरल की नन के साथ रेप मामले में जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने पद से अस्थायी रूप से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने विश्वास जताया है कि वह इस मामले में पाक साफ होकर निकलेंगेमिशनरीज ऑफ जीसस संस्था से उन्हें पहली ही क्लीन चिट दे चुकी है।

बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने जालंधर डायोसीस की अपनी जिम्मेदारी एक अन्य वरिष्ठ पादरी को सौंपी। बिशप मुलक्कल ने एक सर्कुलर में कहा कि मेरी अनुपस्थिति में मोन्साइनोर मैथ्यू कोक्कन्डम सामान्य रूप से ही डायोसीस का प्रशासन देखेंगेयह सर्कुलर 13 सितंबर को जारी किया गया। जबकि 12 सितंबर को ही केरल पुलिस ने 19 सितंबर को उन्हें जांच टीम के समक्ष पेश होने को कहा था

 ⁠

यह भी पढ़ें : मूक बधिर हॉस्टल में लड़की-लड़कों से ज्यादती का आरोप, संचालक और साथी गिरफ्तार

मुलक्कल के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए बढ़ रहे दबाव के बीच बिशप को समन भेजने का फैसला महानिरीक्षक (एर्णाकुलम रेंज) सखारे की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद लिया गया बैठक में कोट्टायम जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और वायकॉम के पुलिस उपाधीक्षक के.सुभाष भी मौजूद थे

यह भी बताया गया कि यह पूरा मामला वेटिकन पहुंच गया है भारत से चर्च का एक प्रतिनिधि वेटिकन में है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में वह इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है। गौरतलब है कि पीड़ित नन ने न्याय के लिए वेटिकन के तत्काल हस्तक्षेप और जालंधर डायोसीस के प्रमुख के पद से मुलक्कल को हटाए जाने की मांग की थी नन का आरोप था कि बिशप मुलक्कल इस मामले को दबाने के लिए राजनीतिक और पैसों की ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं

वहीं इस पूरे मामले में पीड़िता की तस्वीर जारी करने को लेकर मिशनरीज ऑफ जीसस के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में