केरल : सबरीमला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल |

केरल : सबरीमला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल

केरल : सबरीमला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 11:18 AM IST
,
Published Date: April 16, 2025 11:18 am IST

कोट्टायम (केरल), 16 अप्रैल (भाषा) कोट्टायम में एरुमेली के निकट बुधवार को एक निजी बस के पलट जाने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई तथा 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई और बस कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर ले जा रही थी।

एरुमेली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिस राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई, उसमें तीखे मोड़ और ढलान हैं। मार्ग से गुजरते समय बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पलट गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और मामूली रूप से घायल करीब 18 अन्य लोगों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि बस में सात बच्चों समेत करीब 32 तीर्थयात्री सवार थे।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)