केरल पुलिस ने कोविड-19 उपकरणों के दाम नियंत्रण में रखने के लिए अभियान शुरू किया

केरल पुलिस ने कोविड-19 उपकरणों के दाम नियंत्रण में रखने के लिए अभियान शुरू किया

केरल पुलिस ने कोविड-19 उपकरणों के दाम नियंत्रण में रखने के लिए अभियान शुरू किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 26, 2021 10:29 am IST

तिरुवनंतपुरम, 26 मई (भाषा) केरल में बहुत ऊंचे दामों पर कोविड-19 चिकित्सा उपकरणों को बेचे जाने की शिकायतें मिलने के बीच ऐसे उपकरणों के मूल्य को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने एक विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया है।

पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने बुधवार को बताया कि पुलिस की विशेष शाखा को यह पता करने के लिए सभी जिलों में अभियान चलाने का जिम्मा सौंपा गया है कि कहीं कोई मेडिकल स्टोर उपकरणों का अधिक दाम तो नहीं ले रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ विशेष शाखा के अधिकारी मेडिकल स्टोर समेत सभी संबंधित संस्थानों की तलाशी लेंगे। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे सभी उत्पाद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही बेचे जाएं। ’’

 ⁠

शीर्ष अधिकारी ने उन लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जो उपकरणों के लिए बहुत अधिक दाम ले रहे हैं।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में