केरल में कोविड-19 के 4,649 नए मामले आए, 221 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 4,649 नए मामले आए, 221 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 4,649 नए मामले आए, 221 मरीजों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: January 6, 2022 7:35 pm IST

तिरुवनंतपुरम, छह जनवरी (भाषा) केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4,649 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,58,939 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 221 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 49,116 लोगों की महामारी में जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

मौत के नए मामलों में 204 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशानिर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है जबकि 17 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,180 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,93,093 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,157 हो गयी है।

 ⁠

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 928 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 842 जबकि त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नए मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 68,325 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,05,383 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 2,372 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

भाषा रवि कांत धीरज

धीरज


लेखक के बारे में