केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आए, 242 रोगियों की मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आए, 242 रोगियों की मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आए, 242 रोगियों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: January 8, 2022 7:54 pm IST

तिरुवनंतपुरम, आठ जनवरी (भाषा) केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,70,179 हो गई जबकि 242 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,547 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

मौत के नए मामलों में 209 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 33 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 1,219 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एर्नाकुलम में 1,214 और कोझिकोड़ में 580 नए मामले सामने आए।

 ⁠

राज्य में बीते 24 घंटे में 60,075 नमूनों की जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 31,098 है। इनमें से केवल सात प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती हैं।”

इस बीच, 2,463 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 51,97,960 हो गई है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में